पटना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के कटिहार से पार्टी के सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट रखने और भारतीय जनता पार्टी को रोकने के उद्देश्य से उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी -कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दिया है। अनवर ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मजबूती के साथ सपा-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दिया है।
धर्मनिरपेक्ष शक्तियों का एकजुट रहना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में भाजपा को हर हाल में रोकने के लिये धर्मनिरपेक्ष दलों में एकजुटता होनी चाहिए। राकांपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वच्छ छवि विधानसभा के चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत में सहायक साबित होगी। मुख्यमंत्री की स्वच्छ छवि का लाभ सपा-कांग्रेस गठबंधन को चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री यादव के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आ जाने से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुलायम सिंह यादव का बयान हर तीसरे दिन बदल जा रहा है और ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोग भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।