महोबा,महोबा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार किसानों का संकट समझती है। इसी कारण से जल्द ही बुंदेलखंड को पेयजल के संकट से मुक्ति मिलाने का काम होगा। इतना ही नहीं किसानों के लिए सबसे ज्यादा डैम बुंदेलखंड में बनाए जा रहे हैं। उनकी सरकार किसानों की मदद के लिए हमेशा खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी इस तरह काम नहीं हो रहा जैसा समाजवादी सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल विकास की बात नहीं करते वे सिर्फ कानून का हवाला देते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार वर्ष के कार्यकाल पर हम हम कह सकते हैं कि बिजली, पानी और सड़क को लेकर जितना काम समाजवादियों की सरकार ने किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार को पैसा नहीं दे रही है। केंद्र में भी नरेंद्र मोदी की सरकार को काम करते हुए दो वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन उनका काम कहीं पर भी नहीं दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जहां साइकिल बांटने के बदले में वोट मांग रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पेंशन के दम पर प्रदेश की सत्ता में वापसी का भरोसा है। अखिलेश यादव आज से दो दिन के बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। बुंदेलखंड के दो दिन के दौरे के पहले दिन आज महोबा पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा में कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के लिए विकास का काम किया है। शहर तथा गांव में विकास के काम का संतुलन बनाकर रखा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की समाजवादी पेंशन योजना रामबाण का काम कर रही है। हम अपनी इसी योजना के दम पर आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अपनी सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा समाजवादी पेंशन पा रही सभी महिलाएं उनका पूरा साथ देगी और यह योजना ही उनके लिए दोबारा सत्ता में वापसी की वजह बनेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि समाजवादी सरकार जितने लोगों को समाजवादी पेंशन दे रही है, सिर्फ उतने लोग ही अगले चुनाव में वोट दें दे तो सरकार दोबारा बन जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसी कारण से अभी साड़ी वितरण योजना को रोका है उसे भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा।