नयी दिल्ली, विपक्षी दलों ने बजट को चुनावी बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है और इसे घुमा-फिरा कर पेश किया गया है।
तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट इस सरकार का आखिरी बजट है। अभिनेता से नेता बने श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार ने पुरानी योजनाओं को ही घुमा-फिराकर नये अंदाज में पेश किया है। यह बजट पूरी तरह से चुनावी है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार अपने बड़े-बडे लक्ष्य तो बनाती है लेकिन वह अपनी नीतियों के कारण अंजाम तक नहीं पहुंच पाती है। उनका कहना था कि बजट में कुछ अच्छी बाते हैं लेकिन मनरेगा, गरीब किसानों, गरीब श्रमिकों, बेरोजगारी और महंगाई का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है।