Breaking News

सरकार बनी तो पांच साल तक घरेलू बिजली बिल करेंगे माफ : ओमप्रकाश राजभर

झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी आये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुनावी दाव खेलते हुए कहा कि कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सफलता मिलती है और उनकी सरकार बनती है तो पांच साल तक घरेलू बिजली बिल माफ़ किये जायेंगे।

यहां सर्किट हाऊस में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए श्री राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकरनिशाने साधे और वाशिंग मशीन तथा डूबती नैया जैसी संज्ञाओं से नवाजा। पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वह वाशिंग मशीन है जो अपराधी को भी स्वच्छ बना देती है। अपराधी, भाजपा ज्वाॅइन करता है,एक तरफ से गिरता है दूसरी तरफ से क्लीन होकर निकलता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इलाहाबाद में एसपी को थप्पड़ मारने वाले को भाजपा ने युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया है। इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है।

श्री राजभर ने एक सवाल के जवाब में भाजपा को डूबती हुई नैया करार दे दिया। उन्होंने कहा कि मोर्चा भाजपा से गठबंधन किसी भी कीमत पर नहीं करेगा। भाजपा ऐसी डूबती हुई नाव है कि उससे दूर रहना ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। हम लोग अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। हमारी सरकार बनते ही 5 सीएम व 20 जातियों के 20 डिप्टी सीएम होंगे। बिजली,स्वास्थ्य व शिक्षा फ्री दी जायेगी।सरकार बना कर 5 साल घरेलू बिजली का बिल माफ कर देंगे। गरीबों का इलाज मुफ्त होगा, एक समान शिक्षा के तहत अनिवार्य फ्री शिक्षा होगी। आधी आबादी को साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण विचाराधीन है, उसे लागू कराने का प्रयास होगा।

प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है। सरकार चाहे जितना बाजा बजा ले लेकिन वह अपराधियों पर अंकुश लगाने में फेल है।