लखनऊ,यूपी में 2017 में होने वाले असेंबली इलेक्शन के लिए समाजवादी पार्टी अपने कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है। पार्टी इसके जरिए सरकार विरोधी लहर से निपटने की कोशिश करेगी। बता दें कि 403 मेंबर्स वाली यूपी विधानसभा में सपा के 229 विधायक हैं। पार्टी करीब 45% मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है। पार्टी से जुड़े एक लीडर ने बताया है कि सपा अपने 100 मौजूदा विधायकों को टिकट देने से मना करेगी।
राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी लीडरशिप ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को नजरअंदाज करने के लिए इस मामले में और देरी की। इसकी वजह थी कि इससे अपर हाउस के लिए पार्टी कैंडिडेट्स की संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता था। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के मामले में पार्टी ने 4 विधायकों को सस्पेंड भी किया है।
अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी कम है, लेकिन विधायकों को लेकर लोगों में गुस्सा है। सरकार विरोधी लहर से निपटने के लिए विधायकों का टिकट काटना बेहतर दांव हो सकता है।”
गुटबाजी के चलते फेल भी हो सकती है स्ट्रैटजी। कुछ नेताओं को चिंता है कि पार्टी के टॉप लीडर्स के बीच गुटबाजी के कारण यह स्ट्रैटजी शायद कामयाब न हो पाए। लीडरशिप के बीच को-ऑर्डिनेशन नहीं होने के चलते हो सकता है कि शिवपाल यादव, अमर सिंह, रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव और आजम खान के साथ जुड़कर विधायक अपनी सीटें बचा लें। पार्टी ने पहले ही कैंडिडेट्स के सलेक्शन की प्रॉसेस शुरू कर दी है। 150 से ज्यादा उन सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का एलान भी कर दिया है, जहां अपोजिशन के विधायक हैं। अब पार्टी उन सीटों पर नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी में है, जहां उसके अपने विधायक हैं मुलायम सिंह यादव वर्कर्स से दूर रहने को लेकर पार्टी विधायकों की आलोचना पहले भी करते रहे हैं।
राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी लीडरशिप ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को नजरअंदाज करने के लिए इस मामले में और देरी की। इसकी वजह थी कि इससे अपर हाउस के लिए पार्टी कैंडिडेट्स की संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता था। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के मामले में पार्टी ने 4 विधायकों को सस्पेंड भी किया है। अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी कम है, लेकिन विधायकों को लेकर लोगों में गुस्सा है। सरकार विरोधी लहर से निपटने के लिए विधायकों का टिकट काटना बेहतर दांव हो सकता है।”