68,500 पदों पर निकली इन भर्तियों को इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी पद अलग-अलग जिले के हिसाब से निकाली गई है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये का वेतन और 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये जबकि एससी, एसटी व ओबीसी कैंडिडेट को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.