सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओं में पड़े आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने के आदेश

जयपुर,राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संकट में जरुरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में 332 राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा की हेल्थ केयर ट्रेड की प्रयोगशालाओं में स्थापित ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को प्रशासन को उपलब्ध कराये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इन सिलेंडरों को उपलब्ध कराये जाने के आदेश जारी करवाये गए ताकि प्रशासन इनको आवश्यकतानुसार अधिग्रहण कर काम में ले सके।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डा भंवर लाल ने इस संबंध में पदेन जिला परियोजना समन्वयक एवं जिलों मे मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया।

Related Articles

Back to top button