नई दिल्ली, सिंगिंग रियलिटी शो द वॉयस इंडिया सीजन 2 के विजेता दिल्ली के रहने वाले फरहान सबीर का कहना है कि वह सुपरस्टार सलमान खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह उन्हीं के लिए गाना चाहते हैं। सबीर को 19 वर्ष की आयु में अपने परिवार के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ी और उन्होंने यहां एक स्थानीय कैफे में गाना शुरू किया। उन्होंने कहा, मैं अपनी पढ़ाई पूरी करने की योजना बना रहा हूं।
मैं मुंबई वापस आने और बॉलीवुड उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए उत्सुक हूं। मेरा सपना सलमान के लिए गाना है। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। इस महीने की शुरुआत में टीवी शो के दूसरे संस्करण में सबीर विजेता के तौर पर चुने गए थे। इस जीत के साथ सबीर को 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति सुजुकी ऑल्टो दी गई।
उन्होंने बताया कि वह अपनी बहनों की शिक्षा और परिवार की भलाई के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। अपने पिछले दिनों को याद करते हुए सबीर ने कहा, मेरी यात्रा काफी यादगार रही है और मैं हर पल का आनंद लेता हूं। मुझे पापा की तबियत ठीक न होने की वजह से परिवार के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है और पैसों की दिक्कत रही है, लेकिन अब मुझे यह पुरस्कार मिला है। मैं जिंदगी अच्छे से जी सकता हूं और परिवार को खुश रख सकता हूं।