नई दिल्ली, पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करना सलमान खान को भारी पड़ता जा रहा है। अभी तक शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायांदे उन्हें सबक सिखाने की बात कर रही थीं तो अब महाराष्ट्र नव निर्माण पार्टी के मुखिया राज ठाकरे ने भी उन पर तीखे हमले किए हैं। राज ठाकरे ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा है कि, जवान बॉर्डर पर हमारे लिए देश की रक्षा पर डटे हैं। तब क्या होगा जब वो अपना हथियार रख देने का फैसला ले लेंगे। तब बॉर्डर की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा? सलमान? इसके साथ ही उन्होंने कहा,इन कलाकारों को सोचना चाहिए कि हमारा राष्ट्र पहले है। अगर इन्हें बहुत ज्यादा समस्याएं हो रही हैं तो हम इनकी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा देंगे। सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में कहा था कि, वो कलाकार कोई आतंकवादी नहीं हैं। हमारी सरकार ही है जो उन्हें यहां आकर काम करने के लिए वीजा देती है। बता दें कि उड़ी हमले के बाद से एक के बाद एक राजनीतिक से लेकर मनोरंजन जगत से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करना इससे पहले करण जौहर को भारी पड़ चुका है और अब मनसे और शिवसेना के निशाने पर सलमान आ गए हैं।