मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान दिल्ली के मैरिज हॉल पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सलमान अपनी फिल्मों के साथ तो बिजी हैं ही उनका प्रोडक्शन हाउस भी काफी बिजी चल रहा है। कपिल शर्मा के शो के अलावा सलमान नच बलिए सीज़न-9 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अब चर्चा है कि सलमान एक फिल्म का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं जो मैरिज हॉल पर बेस्ड होगी। इस फिल्म की कहानी दो भाईयों की हैं और फिल्म का बैकग्राउंड दिल्ली होगा। इस फिल्म को फिलहाल बुलबुल मैरिज हॉल का नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को रोहित नैय्यर निर्देशित करेंगे और फिल्म के डायलॉग्स राज शांडिल्य ने लिखे हैं।फिलहाल फिल्म की कास्टिंग पर फोकस किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो सकती है।
सलमान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘भारत’, 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही थी। सलमान इन दिनों फिल्म ‘दबंग-3’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं और यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। सलमान पहली बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘इंशाल्लाह’ में भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ ‘किक-2’ में भी नज़र आएंगे।