Breaking News

सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त प्रतिनिधियों से मिले राहुल गांधी

नयी दिल्ली,  लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां संसद भवन परिसर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सेवानिवृत्त प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और कहा कि सशस्त्र बलों में भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि देश का हर जवान राष्ट्र की सेवा का प्रहरी है और उनके समर्पण पर देश के सभी लोगों को गौरव है। देश सेवा को समर्पित इन जवानों की सेवाओं पर हर नागरिक को गर्व है। उन्होंने देश की सेवा की है इसलिए केंद्रीय बलों के सदस्यों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह का भेदभाव ठीक नहीं है।

उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा “संसद भवन में छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के रिटायर्ड जवानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। अपनी मांगों को लेकर एक विस्तृत चर्चा में उन्होंने बताया कि उन्हें मिलने वाली कल्याण योजनाओं और सेवानिवृत्ति के लाभ उनकी सेवा के अनुरूप पर्याप्त नहीं हैं। साथ ही अलग-अलग फोर्स के शहीदों को लेकर भेदभाव पर चिंता जाहिर की।”

विपक्ष के नेता ने कहा “देश की सुरक्षा में तैनात हर एक जवान भारत का गौरव है। उन्हें मिलने वाले सम्मान और सुविधाओं में भेदभाव बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उनकी आवाज़ बुलंद कर न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।”