सहारनपुर, त्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तीन और लोगों की मृत्यु के साथ जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है। अभी भी तीन दर्जन से ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के धर्मपाल ;50द्ध पुत्र रतिराम की अस्पताल में मृत्यु हो गयी। वहीं गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के कोलकी कलां गांव में जॉनी पुत्र रघुवीर और नंगला अहिर गांव में कमल पुत्र पलटू ने सोमवार रात दम तोड़ दिया। इनके परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराये शवों को साथ ले गये।
इस बीचए जहरीली शराब कांड में एडीजी रेलवे संजय सिंघल की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। आज शाम श्री सिंघल खुद मृतकों के परिजनों से मिलकर बयान दर्ज करायेंगे। मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी ने बताया कि एसआईटी की जांच दस दिन में पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल 36 मृतकों के आश्रितों को प्रशासन की ओर से 2.2 लाख रुपए के चेक सौंपे गये हैं। गौरतलब है कि छह से 12 फरवरी के बीच जहरीली शराब पीने से प्रदेश के सहारनपुर और कुशीनगर व उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में दर्जनों लोगों की मौत हुयी थी। इनमें सबसे ज्यादा मौतें सहारनपुर जिले के गागलहेड़ीए नांगल और देवबंद थाना क्षेत्र के 16 गांवों में हुयीं।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ;एसएसपीद्ध दिनेश कुमार पी ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों के ठिकाने ध्वस्त करने और उनकी गिरफ्तारी के लिये जिले की पुलिस और हरिद्वार पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है। उन्होंने दावा किया कि सभी शराब माफिया चिह्नित कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब कांड में मुख्य रूप से 10 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी के पुंडेन गांव निवासी सरदार हरदेव सिंहए चुन्हेटी शेख गांव के सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खाए इनके साथी लाडी गांव निवासी गुरु साहब उर्फ लाडीए पुंडेन के निवासी टिंकू पुत्र धीरसिंह और चुन्हेटी शेख के निवासी सर्वेश गुप्ता उर्फ पिंकी गिरफ्तार किये गये हैं।
एसएसपी ने बताया कि जहरीली शराब बेचने वाले गिरोह में शामिल ग्राम पुंडेन निवासी लखविंदर उर्फ बाबाए भरतू निवासी ग्राम पुंडेनए ऋषिपाल निवासी ग्राम भलसावा थाना नांगल और अर्जुन निवासी ग्राम डाडली तेजपुर जिला हरिद्वार की तलाश पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लाडी को दिसंबर में भी अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एसएसपी ने बताया कि उत्तराखंड में गिरफ्तार किए गए सोनू को इन्हीं लोगों ने करीब 5ण्0 लीटर केमिकल में उतना ही पानी मिलाकर बनायी गयी शराब उपलब्ध करायी थी।