सहारनपुर , उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के पत्रकारों को आत्मरक्षा के लिए अब 24 घण्टों के भीतर शस्त्र लाईसेंस जारी होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दुबे ने बताया कि रामनगर में गत नौ मई को हुई हिंसा के दौरान पत्रकारों पर हुए हमलों को ध्यान मे रखते हुए शस्त्र के लिए आवेदन करने वाले पत्रकारों को 24 घंटे के अन्दर शस्त्र लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने बवाल के दौरान आगजनी में जिन पत्रकारों के वाहन फूंक दिये गये थे उन्हें चोरी में पकडी मोटरसाइकिलों को उनकी पसन्द के अनुसार देने का भी फैसला किया है। ये बाइक पत्रकारों को तब तक इस्तेमाल करने के लिए दी जाएगी जब तक उनको सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिलता। रामनगर हिंसा के दौरान हुई आगजनी में कई पत्रकारों की मोटरसाइकिलें फूंक दी गई थी।