नयी दिल्ली, न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को टी-20 विश्व कप मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी हार के बाद टीम पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अब केवल प्रशंसक ही नहीं, बल्कि राजनेता भी टीम से जवाब मांग रहे हैं।
कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने इस हार के बाद निराशा जताते हुए कप्तान विराट कोहली से हार के पीछे की वजह पूछी है। उन्हाेंने इस संबंध में सोमवार को एक ट्वीट में लिखा, “ हमने उनका सत्कार किया है, उनकी सराहना की है, उनकी प्रशंसा की है और उन्हें सम्मानित किया है। हमें उनके हारने से कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन हमें इस बात का मलाल है कि उन्होंने लड़ाई भी नहीं की। कप्तान को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या गलत हुआ, हम खुद देख सकते हैं, उन्हें हमें यह बताना होगा ऐसा क्यों हुआ। ”
उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्प कप में भारत का अब तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भी हार झेलनी पड़ी थी।