नई दिल्ली, फीफा अंडर-17 फुटबाल विश्व कप का ड्रा सात जुलाई को निकाला जायेगा। विश्व कप का आयोजन भारत में छह स्थलों पर छह से 28 अक्तूबर तक किया जायेगा। खेल की विश्व संचालन संस्था फीफा ने मुआयना करने के बाद इस टूर्नामेंट के लिये छ स्थानों की पुष्टि कर दी है। इनमें कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, गुवाहाटी, दिल्ली और मडगांव शामिल हैं। फीफा ने कोलकाता को छठे स्थल के रूप में स्वीकृति दी। फीफा दल के टूर्नामेंट विभाग के प्रमुख मैरियन मेयर वोरफील्डर ने कहा, स्टेडियम में काफी काम किया गया है, फरवरी में हुए अंतिम मुआयने के बाद यहां काफी प्रभावशाली सुधार हुआ है। काफी काम किया गया है। वहीं, फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्रोजेक्ट निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि हम दो साल पहले कोलकाता में स्टेडियम देखने आये थे। जो काम यहां छूटा हुआ था, वह पूरा हो गया है। मुझे यह कहते हुए काफी खुशी हो रही है कि कोलकाता को विश्व कप मैचों का एक स्थल बनाया गया है।