सिनसिनाटी, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा यहां बुधवार रात को अपनी ट्यूनीशियाई जोड़ीदार ओन्स जबूर के साथ यहां सीधे सेटों में हार के बाद एटीपी मास्टर्स 1000 वेस्टर्न और साउदर्न सिनसिनाटी ओपन की महिला युगल स्पर्धा से बाहर हो गईं।
उन्हें टूर्नामेंट के पहले दौर के मैच में रूस की वेरोनिका कुडरमेतोवा और कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना की जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। एक घंटे तीन मिनट तक चले इस मैच में सानिया और जबूर ने चार एस मारे और दो डबल फाल्ट किए। वहीं दोनों ने छह में से दो ब्रेक प्वाइंट बचाए और पहली सर्विस में 27 में से 19 अंक जीतें।
दूसरी ओर वेरोनिका और ऐलेना ने एक एस मारा और एक डबल फॉल्ट किया। जोड़ी ने छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट बचाए हुए पहली सर्विस में 36 में से 27 अंक जीते।
इससे पहले टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक और फ्रांस के फैब्रिस मार्टिन ने भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग को 1-6, 6-4, 10-7 से हराया।