नयी दिल्ली, सीबीआई ने पत्नी की हत्या के मामले में बाहुबली नेता अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किये हैं। सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने श्रीमती सारा सिंह की हत्या के मामले में उनके पति अमरमणि के खिलाफ गाजियाबाद की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किये।
प्रवक्ता के अनुसार अमनमणि के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आईपीसी की धारा 498ए, 302, 201 और 120बी के तहत आरोप पत्र दायर किये गये हैं। जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध और तत्संबंधी केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद 19 अक्टूबर 2015 को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया था।
जांच के दौरान यह पता चला कि अमरमणि शादी के बाद से ही पत्नी सारा सिंह को उत्पीड़ित करता था। अमरमणि पर आरोप है कि उसने पत्नी की हत्या नौ जुलाई 2015 को की थी और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए उसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया था। सीबीआई ने अमरमणि को 25 नवम्बर 2016 को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में हैं। जांच जारी है।