साल में एक फिल्म करना चाहती है नरगिस फाखरी

मुंब बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी अब साल में एक फिल्म में काम करना चाहती है। नरगिस ने वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म रॉकस्टार से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था, जिसमें रणबीर कपूर उनके हीरो थे। वर्ष 2016 में नरगिस तीन फल्मिों में मुख्य भूमिका में नत्रर आईं थी। इनमें इमरान हाशमी के साथअत्रहर, अभिषेक बच्चन के अपोत्रटि हाउसफुल 3 और रितेश देशमुख के साथ बैंजो शामिल है। इ

नके अलावा ढिशूम में उन्होंने केमियो किया था। ये पहली बार था कि नर्गिस को एक ही साल में इतनी फल्मिों में मौका मिला हो, लेकिन वह इसे थका देने वाला काम मानती हैं। नरगिस ने कहा,पिछले साल मैंने चार फिल्में की, जो थका देने वाली थी। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी। अब मैं धीरे चलूंगी। साल में एक बार फल्मि अच्छा रहेगा।

नरगिस के पास अभिनय के अलावा और भी बहुत कुछ है। इसीलिए रफ्तार धीमी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा,मैं अलग हूं। मुझे कुकिग, पेड़-पौधे और घूमना पसंद है। मैं त्रदिगी जीना चाहती हूं। मैं सिनेमा के अलावा दूसरी चीजे भी करना चाहती हूं। मैं टेलीवित्रन पर पब्लिक पर्सनेलिटी बनना चाहती हूं या कुछ अलग करना चाहती हूं।

Related Articles

Back to top button