सिंदूर मिटाने की हरकत का करारा जवाब दे रही सेना के साथ खड़ा है पूरा देश : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निर्दोष सैलानियों पर धर्म पूछकर सिंदूर मिटाने की पहलगाम में जो कायराना हरकत की है उसका भारत और हमारी सेना ने आपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिया है तथा अब पूरा देश सेना तथा सरकार के साथ खड़ा है एवं इसी एकता का संदेश देने के लिए कांग्रेस ‘जय हिंद यात्रा’ निकाल रही है।
कांग्रेस ने कहा कि आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार तथा सेना ने जो कार्रवाई की है उसके साथ पूरा देश एकजुट है। हमारी सेना पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है लेकिन उसकी सेना हमारे गुरुद्वारे और निर्दोष नागरिकों पर हमला कर अपने ओच्छे और नापाक इरादों का प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की जय हिंद यात्रा का मकसद सेना का मनोबल बढाना और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता का संदेश देना है।
पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक ने संकट के इस दौर में देश की एकता के लिए ‘जय हिंद यात्रा’ को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे दुनिया को संदेश जाएगा कि पूरा देश पाकिस्तान की नापाक हरकत के विरुद्ध एक होकर खड़ा है। हमारी सेना दुश्मन की हरकत का करारा जवाब दे रही है और इस अभियान में देश का हर नागरिक सेना और भारत सरकार के साथ कदम से कदम उठाने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के तुरंत बाद बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की पहली और दूसरी बैठक में सरकार तथा सेना का साथ देने एवं उनके हर कदम का समर्थन करने का आह्वान किया है। कार्य समिति के इस फैसले को दृढता से और आगे बढाने के लिए पार्टी अब ‘जय हिंद यात्रा’ का आयोजन कर रही है और देश के सभी वर्गों के लोगों को बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होना चाहिए।
डॉ नायक ने कहा कि देश के निर्दोष सैलानियों की धर्म पूछकर हत्या करने वाले आतंकवादियों के बाद अब पाकिस्तानी सेना पुंछ में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। हमारे गुरुद्वारों पर हमला किया जा रहा है और आतंकवाद का पोषण करने वाला पाकिस्तान उस एफ 16 विमान का भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है जिसे अमेरिका ने आतंकवाद के विरुद्ध इस्तेमाल के लिए उसे दिया था। पाकिस्तान के साथ भारत ने हमेशा मित्रता का व्यवहार किया है और उससे राजनीतिक संबंध बनाए रखने का प्रयास किया लेकिन पाकिस्तान ने हर बार भारत की शांति की पहल को ठुकराया और पीठ पर छुरा घोंपा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के हमले में हमारे सीमावर्ती इलाकों के जिन निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है भारत सरकार को उन लोगों की मदद करनी चाहिए और घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। सिंदूर को उन्होंने हर महिला के लिए कीमती बताया और कहा कि सेना ने सिंदूर मिटाने के आतंकी हमले के खिलाफ सशस्त्र बलों की कार्रवाई के बाद पर प्रेस कांफ्रेंस के लिए जिस तरह से कर्नल सोफिया कुरैशी तथा विंग कमांडर व्योमिका सिंह का चयन किया है वह काबिले तारीफ है।