मकाऊ, ओलंपिक रजत पदक विजेता और तीन बार की मकाऊ ओपन चैंपियन पीवी सिंधू एक बार फिर इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। सिंधू की नजर अपना खिताब बचाने के साथ-साथ चौथी बार इस खिताब को जीतने पर है। टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से होगी। पिछले दो हफ्तों में चाइना ओपन खिताब के जरिए अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने के साथ-साथ हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर सीरीज की उपविजेता रहने वाली सिंधू इस बार मकाऊ ओपन में दूसरी वरीय खिलाड़ी हैं।
टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला चीन की यू हान से होगा। टूर्नामेंट में सिंधूू को हमवतन साइना नेहवाल से भी चुनौती मिल सकती है जो कि इंजरी के बाद धीरे-धीरे लय में लौटती नजर आ रही हैं। साइना का पहला मुकाबला इंडोनेशिया की हैैना रमादीनी से होगा। वहीं, पुरुषों के सिंगल्स मुकाबलों में सबकी नजरें भारत के समीर वर्मा पर टिकी होंगी जो पिछले हफ्ते हॉन्ग कॉन्ग ओपन के उप-विजेता रहते हुए प्रभाव छोड़ने में सफल रहे थे।