Breaking News

सिरवोडेम एससी बनी चौथी वेदांत महिला फुटबॉल लीग की चैंपियन

नयी दिल्ली,  सिरवोडेम एससी ने वेदांता महिला फुटबॉल लीग के चौथे संस्करण का चैंपियन का खिताब जीता है, जबकि एफसी गोवा रनर अप और फुटबॉल क्लब वाईएफए ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, गोवा फुटबॉल एसोसिएशन और बेनौलिम के विधायक चर्चिल अलेमाओ, मापुसा के विधायक जोशुआ डिसूजा, वेदांता स्पोर्ट्स की अध्यक्ष अनन्या अग्रवाल, आयरन और फेरो अलॉयस बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौविक मजूमदार, गोवा फुटबॉल एसोसिएशन और वेदांता के अधिकारियों, महिला खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन की मौजूदगी में गोवा के मापुसा में डुलर फुटबॉल मैदान में समापन समारोह के दौरान विजेता, उप विजेता और लीग के सभी सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

महीने भर के इस सुपर रोमांचक लीग टूर्नामेंट में पांच प्रतिस्पर्धी टीमों सिरवोडेम एससी, गोवा यूनाइटेड एससी, कंपैशियन एफसी, एफसी गोवा और फुटबॉल क्लब वाईएफए के बीच फुटबॉल का लाजवाब खेल देखा गया, जिसमें सिरवोडेम एससी ने फुटबॉल कौशल का अविश्वसनीय प्रदर्शन कर चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया।
लीग के व्यक्तिगत महिला स्टार खिलाड़ियों को समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया, जिसमें एफसी गोवा टीम की स्टेसी कार्डोजो को गोल्डन बूट, सिरवोडम एससी टीम की रीमा गाडेकर को गोल्डन ग्लव्स और फुटबॉल क्लब वाईएफए की अनरेटे द ओस्टा को गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया। वहीं सिरवोडम एससी टीम की विनोश्का को होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस मौके पर कहा, ” पूरे गोवा में महिला फुटबॉलर्स की आकांक्षाओं की मदद करने के लिए गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से वेदांता द्वारा विकसित यह मंच एक उत्कृष्ट मंच है। मैं सभी खिलाड़ियों से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने और फुटबॉल में अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ने का आग्रह करता हूं। मैं विजेता सिरवोडेम एससी, रनर अप एफसी गोवा और लीग के अन्य सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर गोवा से कई और प्रतिभाशाली महिला फुटबॉलर्स देखने को मिलेंगे। ”