सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम घोषित, जानिये कब से होंगे इंटरव्यू
January 11, 2018
नयी दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है।मुख्य परीक्षा पिछले साल 28 अक्तूबर और तीन नवंबर के बीच हुई थी।
बयान में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का क्रमांक (रोल नंबर) आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, बयान में कुल सफल उम्मीदवारों का जिक्र नहीं किया गया है। यूपीएससी ने कहा कि मुख्य परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 19 फरवरी से होने की संभावना है। इसके लिए 18 जनवरी से आयोग के वेबसाइड पर ई समन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
वहीं, असफल उम्मीदवारों के अंकपत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक(प्री), मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण – में आयोजित करती है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है।