नई दिल्ली, गोरखपुर में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसुनवाई के दौरान एक किसान ने गोरखनाथ मंदिर के बाहर तेल छिड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि किसान ने ऋण माफी की मांग को लेकर यह सब किया। हालांकि, वक्त रहते वहां मौजूद लोगों ने किसान को जलने से बचा लिया।
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यूपी के लिए जारी मैनफिस्टो में किसानों के लिए कर्ज माफी की बात कही थी। हालांकि सरकार बनने के बाद अभी तक सरकार ने अपना रुख साफ नहीं किया है। लेकिन गेंहू और अन्य फसलें खरीदने की बात सरकार ने कही है। केंद्र सरकार इस बात के संकेत पहले ही दे चुकी है कि वह यूपी सरकार को किसानों के कर्ज माफी में किसी भी तरह से आर्थिक मदद नहीं कर पाएगी। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में दी थी। जेटली ने कहा था, अगर कर कोई राज्य सरकार सक्षम है और उस दिशा में बढ़ना चाहती है तो राज्य को अपने संसाधन खुद जुटाने होंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका गोरखपुर का पहला दौरा है।