टोक्यो, तीन बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण की तैयारी के लिए 13 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। वह यूएई पहुंचने वाली पहली टीम होगी।
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने एक बयान में कहा, “ हम 13 अगस्त तक दुबई जाने की योजना बना रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी घरेलू खिलाड़ी इस दिन दुबई के लिए रवाना होंगे। ”