न्योन (स्विट्जरलैंड), रूस के फुटबाल क्लब सीएसकेए मॉस्को के मिडफील्डर रोमान एरेमेंको पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। रोमान को कोकीन के इस्तेमाल का दोषी पाया गया, जिसके कारण उन पर यह प्रतिबंध लगा। सीएकेए का जर्मनी के क्लब बायेर लेवरकुसेन के खिलाफ 14 सितम्बर को चैम्पियंस लीग में खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था, जिसके बाद फिनलैंड इंटरनेशनल ने रोमान की जांट की और उनके शरीर में कोकीन की मात्रा पाई गई।
यूरोपियन फुटबाल शासी निकाय यूईएफए ने 29 वर्षीय खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, जो छह अक्टूबर, 2018 तक जारी रहेगा। इस फैसले के खिलाफ अपील के लिए रोमान को तीन दिन का समय दिया गया है। यूईएफए ने अपने बयान में कहा, ए-नमूने के विश्लेषण से पता चला है कि रोमान के शरीर में कोकीन शामिल है, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल है।