सीबीआई की प्रताड़ना से, एक आईएएस और उसके परिवार की आत्महत्या पर, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल
November 21, 2017
नई दिल्ली, सीबीआई की प्रताड़ना से, एक आईएएस और उसके परिवार की आत्महत्या पर, सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुये सीबीआई से सवाल कियें हैं। कारपोरेट मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल के सुसाइड की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम से जांच के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से सवाल पूछा है।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि आपकी छापेमारी के बाद बंसल की पत्नी और बेटी ने खुदकुशी क्यों की। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस सवाल का जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बीके बंसल को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया था। बीके बंसल और उनके बेटे ने सुसाइड कर लिया था। उसके पहले उनकी पत्नी और बेटी ने खुदकुशी की थी।
एक पूर्व अफसर ईएएस शर्मा ने याचिका दायर कर कहा है कि सीबीआई के अफसरों के दबाव की वजह से बंसल परिवार ने खुदकुशी की और अब खुदकुशी के लिए आरोपी अफसर ही जांच में लगाए गए हैं। यहां तक कि मामले की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। सत्ता की शय पर सीबीआई के अफसरों ने किस तरह से एक आईएएस, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे को प्रताड़ित किया कि पूरे परिवार ने मजबूरी मे आत्महत्या कर ली। बीके बंसल के सुसाइड नोट से सीबीआई और मोदी सरकार के क्रूर गठजोड़ का खुलासा हुआ है।
दिल्ली में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए कंपनी मामलों के मंत्रालय के महानिदेशक बीके बंसल ने अपने सुसाइड नोट में सीबीआई पर प्रताड़ित करने के जहां गंभीर आरोप लगाये थे, वहीं केन्द्र सरकार और सीबीआई की सांठगांठ पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिये थे । बंसल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि डीआईजी रैंक के एक सीबीआई अधिकारी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि ‘वह अमित शाह का आदमी है और उसका कोई क्या बिगाड़ेगा।’
बंसल ने साथ ही नोट में लिखा है कि एक डीआईजी रैंक के सीबीआई अधिकारी ने उन्हें गालियां दी थीं और धमकाते हुए कहा था कि वह मेरे परिवार को खत्म कर देगा। 16 जुलाई 2016 को मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरी पत्नी और बेटी के साथ सीबीआई अधिकारियो ने दुर्व्यव्हार किया और मेरी पत्नी और बेटी को गंदी गंदी गालियां दी और उन्हें नाखून चुभोये।
बंसल ने साथ ही नोट में आगे लिखा है कि ये सब करने का आदेश सीबीआई के डीआईजी ने दिया था औऱ उसके कहने पर लेडी डिप्टी एसपी और एक मोटे हवलदार ने जिसके सिर पर कम बाल हैं उसने मेरी पत्नी औऱ बेटी के साथ गलत व्यवहार किया उन्हे टॉर्चर किया और डीआईजी ने कहा कि इनकी हालत मरने से भी बदतर कर दो और तेरा पूरा परिवार डीआईजी और सीबीआई के नाम से कांपेगा। मेरी पत्नी और बेटी ने सुसाइड नही किया था बल्कि वो दोनों हत्यायें थी। सूत्रों के मुताबिक सूसाइड नोट में कहा गया कि ये बात उनकी पत्नी ने अपने कुछ पडोसियो औऱ रिश्तेदारो को भी बतायी।