नई दिल्ली,आपने आज तक सुअर से सुअर और हाथी से हाथी ही पैदा होते सुना होगा. ऐसे में अगर कोई आपसे से यह कहे कि सुअर से हाथी पैदा हुआ तो शायद आपको यकीन न हो. आपको सिर्फ एक मजाक लगे, लेकिन यह सच है. हाल ही में चीन में कुछ ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है.
यूपी के मथुरा के कोसी खुर्द गांव में एक सूअर ने पांच बच्चों को जन्म दिया इनमें से एक बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीण उस बच्चे को भगवान गणेश का अवतार मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं तो, वहीं कई लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
थाना मगोर्रा के गांव कोसी खुर्द के रहने वाले निनूआ राम के घर सूअर के 5 बच्चों ने जन्म लिया जिनमें एक बच्चा हाथी रूपी दिखाई दिया. उसकी नाक सूअर की तरह ना होकर हाथी जैसी सूंड देखने को मिली. वही इस बच्चे को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. ग्रामीण उस बच्चे को भगवान गणेश मानकर पूजा अर्चना व परिक्रमा करने में लगे. इस दौरान दर्शनों के लिए आसपास के ग्रामीणों का सैलाब उमड़ने लगा.