सुकमा हमले और कश्मीर पैकेज के बारे में मोदी और राजनाथ के बीच आधें घंटे तक चली बैठक

नई दिल्ली,  गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुकमा में सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले के बाद उठाए गए कदमों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के विकास पैकेज की स्थिति के बारे में जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आधिकारिक आवास पर आधे घंटे की बैठक में सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले के बाद उठाए गए कदमों का ब्योरा दिया।

गौरतलब है कि सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे। गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के लिए 80 हजार 68 करोड़ रुपये के पैकेज की स्थिति के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी। इस पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2015 में की थी। अब तक केंद्र ने राज्य सरकार को 19000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। अधिकारी ने कहा, मेगा पैकेज को सफलतापूर्वक लागू करना कश्मीर में अलगाव की भावना को शांत करने के लिए महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button