नयी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर हुए चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गयी है।सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए हुए चुनाव में, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह अध्यक्ष और विक्रांत यादव महासचिव निर्वाचित हुये हैं।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ;एएसजी की भूमिका निभा चुके विकास सिंह ने बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे को 222 मतों से शिकस्त दी।कल देर शाम तक चली मतगणना में विकास सिंह को 1546 मतों में से 639 मत हासिल हुए, जबकि दुष्यंत दवे को 417 मत प्राप्त हुए। निवर्तमान अध्यक्ष आर एस सुरी को 307 मतों से संतोष करना पड़ा और वे तीसरे स्थान पर रहे।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता सुकुमार पट्टजोशीउपाध्यक्ष और विक्रांत यादव महासचिव चुने गये हैं। अधिवक्ता राहुल कौशिक एक बार फिर संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं।अधिवक्ता मनीष कुमार दुबे और पीयूष कांति रॉय क्रमश कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।