Breaking News

सुभाष घई ने सिनेमा हॉल में दर्शकों की घटती संख्या पर चिंता जताई

New Delhi: Filmmaker Subhash Ghai during an interview with IANS, in New Delhi on Oct 9, 2018. (Photo: Amlan Paliwal/IANS)

मुंबई,  बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सिनेमा हॉल में दर्शकों की घटती संख्या पर चिंता जताई है और इसके लिए फिल्मों की टिकटों की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार ठहराया है।

सुभाष घई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर खाली पड़े थिएटर की तस्वीर शेयर की और मौजूदा परिस्थितियों में सिनेमा उद्योग की स्थिरता पर सवाल उठाया।

सुभाष घई ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज बॉलीवुड क्यों घाटे में है? सिनेमा हॉल में फिल्म देखने की भारी कीमत की वजह से। सिनेमा प्रेमियों ने बड़े पर्दे पर सामूहिक फिल्म देखने के अनुभव के लिए थिएटर जाना बंद कर दिया है।”

सुभाष घई ने इस मुद्दे का समाधान सुझाते हुये लिखा, “इसका एकमात्र समाधान है कि बॉलीवुड, राज्य सरकारों के साथ मिलकर तमिलनाडु में ‘इकोनॉमी क्लास’ टिकटों की तरह किफायती कीमतों पर सिनेमा हॉल के 30 प्रतिशत टिकटों की सीमा तय करने का नियम बनाये, तो शायद अधिक दर्शक वापस आएंगे। यह आज एक बड़ा सवाल है।”

गौरतलब है कि सुभाष की यह पोस्ट ऐसे समय में आई है जब फिल्म उद्योग दर्शकों के बदलते व्यवहार से जूझ रहा है, जिसमें कई लोग पारंपरिक सिनेमा की तुलना में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा और सामर्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं।