श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने पिछले 24 घंटों के अंदर तीन अलग.अलग जगहों पर आंतकवादियों के साथ हुयी मुठभेड़ मे पांच आंतकवादियों काे मार गिराया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफलए जम्मू.कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय अर्धसैनिक बल ने शोपियां जिले के इमाम साहिब में आतंकवादियों के छिपे हाेने की खुफिया जानकारी के बाद आज तड़के संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलाें पर गोलाबारी शुरू कर दी थी जिसके बाद मुठभेड़ में एक आंतकवादी का मौत हो गयी थी। इसके अलावा बारामुला जिले के क्रीरी क्षेत्र में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश.ए मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये जिनमें से एक पाकिस्तान का निवासी है तथा बांदीपाेरा में भी सुरक्षा बलों के साथ हुयी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
बारामुलाए बांदीपाेरा और शोपियां में सुरक्षा बलाें के साथ मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकवादी मारे गये। सुरक्षा बलाें ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला.बारूद बरामद किये हैं। सुरक्षा के मद्देनजर हाजिन और आसपास के क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया तथा शोपियां में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है और पुलिस ने लोगों से प्रदर्शन न करने का अनुरोध किया है।