नयी दिल्ली, सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बुधवार सुबह ‘हैक’ हो गया जिसे कुछ समय बाद दोबारा ‘रिस्टोर’ कर लिया गया।
हैकर्स ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के अकाउंट का नाम टेस्ला कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ‘एलन मस्क’ करके प्रोफाइल फोटो पर मछली की तस्वीर लगा दी। इसके साथ-साथ कई सारे ट्वीट मंत्रालय के अकाउंट से किये गए। मंत्रालय के हैंडल से श्री मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एक पोस्ट को ‘रीट्वीट’ भी किया गया।
इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी ट्विटर एकाउंट को हैक किया गया था। श्री मोदी के अकाउंट को हैक करने के बाद भी इसी तरह के पोस्ट शेयर किए थे। हैकिंग के बाद उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले ट्वीट लिखे गए थे। ऐसे में आशंका है कि उसी हैकर ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को भी हैक किया है।