सेंसर बोर्ड से बिना किसी कांटछांट के पास हुई फिल्म ‘बादशाहो’

 

मुंबई, अगले शुक्रवार  को रिलीज होने जा रही मिलन लथूरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। सेंसर से इस फिल्म को यूए सार्टिफिकेट दिया गया है और फिल्म में किसी तरह की कोई कांटछांट नहीं हुई है। पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद ये बालीवुड की पहली कमर्शियल फिल्म है, जिसे सेंसर बोर्ड से क्लीयर किया गया है।

प्रसून जोशी के चेयरमैन बनने के बाद बिना किसी परेशानी के ये फिल्म पास कर दी गई। इमरजेंसी के बैकड्राप पर बनी इस मसालेदार फिल्म की कहानी राजस्थान की है, जहां 6 लोगों की एक गैंग सरकारी खजाने की लूट करती है। इस गैंग में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, इमरान हाश्मी, संजय मिश्रा और विद्युत जंवाल है। फिल्म में नुसरत फतह अली खान की कव्वाली मेरे रश्के कमर… का रीमिक्स वर्शन है, जो अजय देवगन और इलियाना पर फिल्माया गया है।

इमरान हाश्मी और ईशा गुप्ता की जोड़ी पर यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दीवार में शशि कपूर और परवीन बाबी पर फिल्माए गए गाने कह दूं तुम्हें… या चुप रहूं… के नए वर्शन को फिल्माया गया है। साथ ही फिल्म में सनी लियोनी के साथ इमरान हाश्मी का आइटम सांग है। मिलन लथूरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी सीरिज ने किया है। ये इस साल रिलीज होने वाली अजय देवगन की पहली फिल्म है। इसके बाद दीवाली पर उनकी दूसरी फिल्म गोलमाल 4 रिलीज होगी, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।

Related Articles

Back to top button