मुंबई, अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में 0.76 प्रतिशत की वृद्धि करने से यूरोपीय बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थनीय स्तर पर निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी करीब दो प्रतिशत उछल गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1041.47 अंक की तूफानी तेजी लेकर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 56857.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.80 अंक की छलांग लगाकर 26929.60 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.94 प्रतिशत मजबूत होकर 23,811.48 अंक और स्मॉलकैप 0.65 प्रतिशत चढ़कर 26,689.31 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3479 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1905 में तेजी जबकि 1427 में गिरावट रही वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 40 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 10 में बिकवाली रही।
बीएसई में दूरसंचार समूह की 0.37 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.72, ऊर्जा 0.74, कैपिटल गुड्स 0.66, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.65, सीडीजीएस 1.13, वित्त 2.21, आईटी 2.51, यूटिलिटीज 1.01, बैंकिंग 1.72, धातु 1.86, पावर 1.06, रियल्टी 2.03 और टेक समूह के शेयरों में 2.19 प्रतिशत की लिवाली हुई।
फेडरल रिजर्व की बुधवार को समाप्त दो दिवसीय बैठक में अमेरिका में आसमान छूती महंगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि कर दी लेकिन उसने कहा कि अगले महीने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी रहेगी। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17, जर्मनी का डैक्स 0.16 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.23 प्रतिशत गिर गया वहीं जापान का निक्केई 0.36 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत मजबूत रहा।