नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को बैसाखी, विषु, रोंगली बिहू, वैशाखड़ी, पुथांडू पिरापू, महा विषुबा संक्रांति और नववर्ष के अवसर पर देश को बधाई देते हुए कहा कि किसानों के योगदान को सराहा जाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा, फसलों का यह त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है, जो एकता का संदेश देता है और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। सोनिया ने अच्छी फसल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, हमें देश की तरक्की के लिए हमारे किसानों के योगदान, उनके अथक परिश्रम और लगन की सराहना करनी चाहिए।