सोने के भाव में आई भारी गिरावट,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान…
June 11, 2019
नयी दिल्ली, वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 360 रुपये लुढ़ककर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 290 रुपये फिसलकर 37,560 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।
लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वहाँ सोना एक प्रतिशत से अधिक टूटा था जिसका असर आज यहाँ स्थानीय बाजार पर देखा गया। विदेशों में मंगलवार को भी पीली धातु पर दबाव रहा। सोना हाजिर 4.88 डॉलर लुढ़ककर 1,323.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा दो डॉलर की गिरावट में 1,327.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार युद्ध समाप्त करने की सहमति बनने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। इससे इसमें तेजी देखी गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की गिरावट में 14.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।