Breaking News

सोने-चाँदी की कीमत में हुआ बड़ा परिवर्तन

मुंबई, विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव में घरेलू स्तर पर भी मंगलवार को सोने-चाँदी के भाव टूट गये।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 266 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत लुढ़ककर 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 234 रुपये की गिरावट के साथ 46,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चाँदी 618 रुपये यानी 0.91 प्रतिशत टूटकर 67,523 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 598 रुपये कमजोर हुई और 68,757 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज आठ डॉलर टूटकर 1,769.85 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 15.2 डॉलर फिसलकर 1,765.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 25.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।