Breaking News

सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण

काहिरा, भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को 16-6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सौरभ फाइनल में 42.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि जर्मन निशानेबाज 41.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं रूस के आर्टेम चेर्नौसोव ने 40 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में सौरभ ने रूस के वादिम मुखमेत्यानोव के साथ 584 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई। कुल आठ निशानेबाज सेमीफाइनल राउंड में पहुंचे। क्वालिफिकेशन राउंड के बाद सौरभ, चेर्नौसोव, एमिल्स वासरमेनिस (लातविया) और रॉबिन वाल्टर (जर्मनी) ने सेमीफाइनल एक के लिए क्वालीफाई किया, जबकि तुर्की के इस्माइल केलेस और मुखमेत्यानोव तथा अजरबैजान के श्वाल्ड और रुस्लान लुनेव ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

पहले सेमीफाइनल में सौरभ और चेर्नौसोव ने 38 अंक बनाए और शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में श्वाल्ड और लुनेव शीर्ष दो स्कोरर रहे। दोनों 37.5 अंकों के साथ स्वर्ण पदक मैच में पहुंचे।