बीजिंग, भारतीय उच्च पर्वतीय स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान रविवार को 1:22:35 का समय निकालकर पुरुष जाइंट स्लैलम की पहली स्की दौड़ में 53वें स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में दूसरी स्की दौड़ का आयोजन उसी दिन कुछ अंतराल के उपरांत होगा।
जम्मू कश्मीर का 31 वर्षीय स्कीयर बीजिंग शर्द ओलंपिक में अकेला भारत को प्रस्तुत कर रहा है। इसके अलावा वह पहला भारतीय है जोकि एक ही संस्करण में दो प्रतिस्पर्धाओं (जाइंट स्लैलम और स्लैलम) के लिए योग्य हुआ है।