Breaking News

स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के लिए बुल्गारिया रवाना भारतीय मुक्केबाज

नयी दिल्ली, 10 पुरूषों और सात महिलाओं वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम शुक्रवार काे 18 से 28 फरवरी तक होने वाले 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बुल्गारिया के लिए रवाना हो गई।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा, “ 17 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी दल यूरोप के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुल्गारिया की राजधानी सोफिया के लिए रवाना हो गया है। ”

भारतीय महिला टीम: नीतू (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निकहत (52 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), मीना रानी (60 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंजलि तुशीर (66 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा), स्वीटी (75 किग्रा), नंदिनी (81+ किग्रा)।

पुरुष टीम : रोहित मोर (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य चाहर (86 किग्रा), नरेंद्र (92+ किग्रा)।