स्वच्छ भारत मिशन के तहत उप्र को मिले तीन पुरस्कार

लखनऊ , स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश ने विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरस्कार प्राप्त किये है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार काे यहा बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के इन्दौर में शहरी विकास मंत्रालय ने देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण.2018 में चयनित उत्तर प्रदेश के गाजियाबादए अलीगढ़ तथा समथर क्षेत्र को पुरस्कृत किया है।
खन्ना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न प्रयासों को सक्रियता के साथ समयबद्ध तरीके से मूर्तरुप देने के लिए शहरों को प्रोत्साहित करने तथा स्वच्छता मापदण्डों पर वर्गीकरण प्रक्रिया को अगले स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के सभी 4041 शहरों को श्रेणीबद्ध करने के लिए तीसरा सर्वेक्षण गत चार जनवरी से 22 फरवरी के बीच किया गया था।
उन्होने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य बड़े पैमाने पर नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और शहराेंध्निकायों में लोगों के रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाने तथा एक साथ काम करने के महत्व के बारे में समाज के सभी वर्गों में जागरुकता पैदा करना है। साथ ही निकायोंध्शहरों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने का भी प्रयास किया हैै।
खन्ना ने बताया कि इस सर्वेक्षण में चयनित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की दस लाख की जनसंख्या की श्रेणी में सबसे तीव्र गति वाले शहर के रुप मेंए अलीगढ़ को तीन से दस लाख की जनसंख्या की श्रेणी में सर्वोत्तम काम के लिये तथा क्षेत्र समथर को उत्तरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण में सर्वोत्तम प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है।





