बीकानेर, स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। शर्मा लंबे समय से अस्वस्थ थे और यहां पीबीएम अस्पताल में भर्ती थे।
स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले शर्मा खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में लंबे समय तक कार्यरत रहे। उनके परिवार में तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।
शर्मा का जन्म 1924 में बीकानेर के बीदासर में हुआ था। परिजनों के अनुसार प्रजा परिषद आंदोलन के दौरान वह दो साल जेल में रहे।
उनका अंतिम संस्कार यहां गोगागेट स्थित दाधीच मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल और राज्य के उर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला सहित अनेक नेताओं और सामाजिक कार्यकताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।