नई दिल्ली, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डवलपिंग सोसायटी’ (सीएसडीएस) से इस्तीफा दे दिया है. वह सीएसडीएस के संकाय सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे.
आम आदमी पार्टी के टिकट पर योगेंद्र यादव गुड़गांव से 2014 लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. आम आदमी पार्टी से हटाए जाने के बाद योगेंद्र यादव ने 14 अप्रैल, 2015 को स्वराज अभियान नाम का संगठन बनाया था. अभियान के पहले राष्ट्रीय सम्मलेन में राजनीतिक पार्टी के निर्माण का फ़ैसला भी लिया.दो अक्टूबर 2016 को, दिल्ली में आयोजित स्वराज अभियान के सम्मेलन मे स्वराज इंडिया राजनीतिक दल बना. जिसके योगेंद्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.