स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।

श्री कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके लिखा, “ नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! भाला फेंक में आपका विजयी सोना सभी बाधाओं को तोड़ता है और इतिहास रचता है।”

उन्होंने कहा, “ आप अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिलाते हैं। आपका करतब हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा। भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई!”

श्री कोविंद ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को भी बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button