लखनऊ, उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मिश्र ने गुरुवार को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में प्रदेश भर के सभी टीबी कर्मचारीयों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी संविदा कर्मचारियों को इपीएफ का लाभ दिये जाने, स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को बीमा का लाभ दिलाये जाने की माँग की जिस पर मंत्री ने पूर्ण आश्वासन दिया।
अपने गृह जनपदों से दूर दराज के जिलों में करीब 500 किलोमीटर दूर रह कर कार्य रहे रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के लिये अंतर्जनपदी ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की माँग की गयी। मिश्र ने बताया कि ज्ञापन में बताया कि कई वर्षों से वेतन रिवाइज नहीं किया गया है और वेतन इंक्रीमेंट पांच फीसदी से बढ़कर 10 प्रतिशत कर दिया जाये। जिसके कारण करीब 20 वर्षों से स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे वहीं टीबी कर्मचारी हाई रिस्क जोन में कार्य कर रहे हैं।