नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के कोच आयोग के उपाध्यक्ष सेंटियागो नीवा भारत के पुरूष मुक्केबाजों के नए विदेशी कोच होंगे। वर्ष 2014 में क्यूबा के बीआई फर्नांडिज के जाने के बाद से यह पद खाली था। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि एआईबीए ने हमें नीवा के नाम की सिफारिश की थी और उनके पास अच्छा अनुभव है। मुझे अच्छे नतीजों का यकीन है। नीवा एआईबीए के थ्री स्टार कोच हैं और पिछले साल तक स्वीडन की पुरूष टीम से जुड़े थे।
उन्होंने रियो ओलंपिक के बाद यह पद छोड़ दिया था। प्रतिस्पर्धी दिनों में अर्जेन्टीना का भी प्रतिनिधित्व करने वाले और स्वीडन के रहने वाले नीवा को इस साल विश्व चैम्पिनशिप तक लिए भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है जिसके बाद महासंघ उनका अनुबंध बढ़ाने पर फैसला करेगा। विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 25 अगस्त से 3 सितंबर पर हैमबर्ग में किया जाएगा। वह कल भारत आ रहे हैं और तुरंत पटियाला में प्रभार संभालेंगे जहां दो में से एक राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।