सर्दी शुरू होते ही अपने प्रियजनों के लिए स्वैटर बुनना भला किसे अच्छा नहीं लगता? हाथ से स्वैटर बुनने में समय और परिश्रम दोनों खर्च होते हैं, इसलिए जब भी स्वैटर बुनें उस में वैराइटी रखें। चंद टिप्स पर गौर कर डैकोरेशन द्वारा आप डिजाइनर स्वैटर तैयार कर सकती हैंः
सजाएं कढ़ाई से स्वैटर…
जब भी स्वैटर पर कढ़ाई करें निम्न स्टिचों का प्रयोग करें-क्रौस स्टिच, बुलिअन स्टिच, स्टेम स्टिच, लेजीडेजी और साटन स्टिच। फ्रैंच नौट से कढ़ाई कर के भी स्वैटर की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
स्वैटर पर बेबी वूल या अन्य ऐंकर कौटन के धागे से कढ़ाई कर सकती हैं।
स्वैटर पर जब भी कढ़ाई करें हलके हाथों से करें। हाथ टाइट रखने से कढ़ाई अच्छी नहीं आएगी।
कढ़ाई करते समय स्वैटर के नीचे की तरफ कागज सा पेपर फोम का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से जो भी कढ़ाई करेंगी उस में सफाई रहेगी।
जब कढ़ाई पूरी हो जाए तो धागे को स्वैटर के पीछे अच्छी तरह गांठ लगा कर बंद कर दें। फालतू धागे को सावधानी से कैंची से काट दें। मोती, बीड्स, नग द्वारा डैकोरेट करें… मोती, बीड्स लगाने से साधारण स्वैटर भी डिजाइनर बन जाता है। बस थोड़ी सावधानी बरतें। ऐसे स्वैटर को भूल कर भी मशीन में न धोएं। हलके हाथों से धोने पर स्वैटर सालोंसाल चलेगा।
अपनाएं निम्न सावधानियां…
- महीन सूई और पक्के रंग के धागे का ही इस्तेमाल करें।
- नग लगाते समय स्वैटर के रंग का धागा इस्तेमाल करें। अगर दूसरे रंग का धागा लगाएंगी तो स्वैटर की खूबसूरती खराब हो जाएगी।
- स्वैटर पर नग, बीड्स, मोती लगाते समय ध्यान रखें कि हर मोती या नग को लगाते समय स्वैटर के अंदर की तरफ से धागों से अलगअलग बांध दें ताकि एक मोती खुलने से बाकी सारे न खुलें।
- नग, मोती, सितारे, सीपियां, बीड्स कुछ भी लगा कर स्वैटर को आकर्षक रूप दें, लेकिन इस स्वैटर को भूल कर भी प्रैस न करें। हलके हाथों से धो कर छाया में सुखाएं। स्वैटर हमेशा नया दिखेगा।
- ग्राफ की डिजाइन डाल कर डैकोरेट करें… ग्राफ की सहायता से तरहतरह की डिजाइनें स्वैटर पर बना कर वैराइटी ला सकती हैं। लेकिन निम्न बातों का जरूर ध्यान रखेंः
- स्वैटर पर जिन रंगों का ऊन लगा हो ग्राफ की डिजाइन में वहांवहां उन्हीं रंगों का प्रयोग करें। इस से स्वैटर बनाते समय आसानी रहती है।
- ग्राफ पर रंगों को दर्शाने के लिए संकेत चिह्न या रंग के पहले अक्षर का इस्तेमाल करें। इस से ज्यादा रंगों का स्वैटर बनाने में असुविधा नहीं होती।
- यदि कोई मनपसंद डिजाइन बनाना चाहती हैं तो पैंसिल से ग्राफ पर डिजाइन बना लें व उस के अंदर अपनी इच्छा से रंग भरें या रंगों के मुख्य अक्षरों का इस्तेमाल करें।
- डिजाइन हमेशा ग्राफ पेपर पर ही बनाएं।
- ग्राफ पेपर संभाल कर रखें ताकि दोबारा जरूरत पड़ने पर आसानी से काम में लाया जा सके।
- ग्राफ देख कर डिजाइन बनाना आसान हो जाता है, लेकिन जो भी डिजाइन या आकृति बनाएं उस की कलर स्कीम तैयार कर के ही स्वैटर पर बनाएं वरना बारबार खोलने पर स्वैटर में सफाई नहीं आएगी और शेप बिगड़ सकती है।
- क्रोशिए के द्वारा डैकोरेट करें…
- प्लेन स्वैटर बना कर बाजू, नीचे की तरफ क्रोशिए से पाइनऐप्पल की डिजाइन बना कर नया लुक दें।
- स्वैटर को प्लेन बना कर आगे के हिस्से में क्रोशिए से कलरफुल फ्लौवर और पत्तियां बना कर टांक दें।
- छोटेछोटे मोटिफ या लेस बना कर बाजू, नीचे के हिस्से में लगा कर डैकोरेट कर सकती हैं।
- आगेपीछे का भाग स्टाकिंग स्टिच से बना कर बाजू क्रोशिया से बना लें। गले पर बीडिंग कर दें। पार्टी वेयर स्वैटर तैयार हो जाएगा। इस के अलावा ऐसे भी स्वैटर को न्यू लुक दे सकती हैं…
- बच्चों के स्वैटर में तरहतरह के मोटिफ, जानवरों के पैच बना कर, कार्टून करैक्टर, छोटा भीम, शिनचैन की आकृति बना कर टांक दें।
- टीनएज के लिए स्वैटर में बौर्डर की जगह नैट की डिजाइन, केबल या क्रोशिए की लेस लगा कर बनाएं। इस के अलावा बाजार में डैकोरेशन के लिए तरहतरह की डिजाइनों की लटकनें, बटन आदि भी उपलब्ध हैं।
- स्वैटर को ऐसे डैकोरेट करें कि उस की सुंदरता बढ़े। बहुत ज्यादा डैकोरेशन उस की सुंदरता कम भी कर सकती है