उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर संभाग में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की पहल पर जिला प्रशासन, इकॉन गु्रप और पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मार्च से ‘सेव अ लाइफ’ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में सोमवार को यहां इस अभियान की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सीएसआर के तहत अभियान चलाने वाली प्रमुख संस्था इकॉन ग्रुप के साथ पुलिस, परिवहन, शिक्षा, उच्च शिक्षा और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि ‘सेव अ लाइफ’ अभियान सही मायनों में जन अभियान बने, इसके लिए सभी को समर्पित ढंग से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि होली पर्व से पहले इस अभियान को चलाने का भी यही मकसद है कि अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से गांव-गांव तक अच्छा संदेश जाए।