नयी दिल्ली, अगले साल फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी कर रहे भारत में जमीनी स्तर पर फुटबाल में आमूलचूल बदलाव करके इसके उत्थान के व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं । भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा हम भारत में फुटबाल के विकास के प्रयास कर रहे हैं और इसे शीर्ष स्तर तक ले जाना चाहते हैं । यह दौर सबसे मुश्किल है लेकिन हमें इससे गुजरना है । सारा फोकस जमीनी स्तर पर है और इसीलिये मैं कह सकता हूं कि भारतीय फुटबाल सही दिशा में जा रहा है और नतीजा हमारे सामने है । पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा यदि भारतीय फुटबाल को बदलना है तो जमीनी स्तर से बदलाव लाने होंगे । यह लंबी प्रक्रिया होगी और जमीनी स्तर से ही बदलाव लाने होंगे ।