Breaking News

हरियाणा- आईएएस अफसरों के तबादले, पीड़िता वर्णिका कुंडू के पिता भी लिस्ट मे

चंडीगढ़, हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा ;आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं जिनमें हाल में भारतीय जनता पार्टी ;भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के बेटे सुभाष बराला की संलिप्तता वाले स्टाकिंग मामले की पीड़िता वर्णिका के पिता वरिंद्र सिंह कुंडू शामिल हैं।

गुरूग्राम नगर निगम चुनाव- भाजपा के घोषित प्रत्याशियों मे, एक तिहाई यादव

बीएसएनएल का मोबाइल टावर कारोबार होगा अलग, निजीकरण की सुगबुगाहट

हरियाणा सरकार की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्याम सुंदर प्रसाद को गृह, जेल, अपराध जांच और न्यायिक प्रशासन विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार तंत्र की खोली पोल

कांशीराम इको गार्डन की उपेक्षा पर मायावती चिंतित, दी योगी सरकार को चेतावनी

गृह, जेल, अपराध जांच और न्यायिक प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय बर्धन को पर्यटन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

पर्यटन विभाग और एसयूपीवीए, रोहतक के कुलपति वरिन्द्र सिंह कुण्डू को विज्ञान एवं तकनीक विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा एसयूपीवीए, रोहतक के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

मायावती का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला, शिक्षामित्रों के प्रति जतायी सहानुभूति

पुराने नोट बदलने की इजाजत देने पर, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्णय

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही ज्योति अरोड़ा को उच्चतर शिक्षा का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
अंबाला के मंडल आयुक्त एवं पांचवें राज्य वित्त आयोग के सदस्य सचिव विवेक जोशी को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा ट्रेड फेयर अथोरिटी, हरियाणा का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है।

उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह को श्रम विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

पर्यावरण विभाग के निदेशक और हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शेखर विद्यार्थी को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का निदेशक व विशेष सचिवए हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक और हरियाणा पिछडा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम लि0 के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

इजरायल की कृषि पद्धति बुन्देलखण्ड में होगी लागू, किसानों को मिलेगा अनुदान

खाली प्लाटों में पड़े कूड़े पर, अब प्लाटों मालिकों पर होगी कड़ी कार्यवाही

विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिवए ग्रामीण विकास के निदेशक और पंचकूला नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार मीणा को विकास एवं पंचायत का निदेशक व विशेष सचिव और ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।

मौलिक शिक्षा विभाग की निदेशक गरिमा मित्तल को महेन्द्रगढ़ ;नारनौल का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

महेन्द्रगढ़ ;नारनौलद्ध के उपायुक्त राजनारायण कौशिक को मौलिक शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है।

झज्जर की अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा झज्जर आरटीए की सचिव अमना तसनीम को नूंह की अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नूंह आरटीए के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैं।

पीसीएस मे निधि यादव को, ओबीसी आरक्षण दिये जाने पर हुयी आपत्ति

भाजपा सरकार ने देश भर में आरक्षण को समाप्त करने का काम किया- लालू यादव

कुरूक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कुरूक्षेत्र आरटीए के सचिव पार्थ गुप्ता को फरीदाबाद नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त तथा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिण्ए फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

कोसली की उपमंडल अधिकारी ;नागरिकद्ध रानी नागर को डबवाली का उपमंडल अधिकारी ;नागरिकद्ध बनाया गया है।

नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नूंह आरटीए के सचिव नरेश कुमार को झज्जर का अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा झज्जर आरटीए के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैं।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जितेन्द्र कुमार.2 को कोसली का उपमंडल अधिकारी ;नागरिकद्ध नियुक्त किया गया है।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव- बीजेपी के छात्र संगठन को तगड़ा झटका, देखिये पूरा रिजल्ट

2019 में जनता, भाजपा का पत्ता साफ कर देगी – अखिलेश यादव